कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद 23 किलोमीटर की दंड बैठक यात्रा, वायरल हो रहा Video
Dec 12, 2023, 13:48 PM IST
Harda Video: हरदा में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी आर के दोगने की जीत के लिए उनके एक समर्थक ने मान्यता मांगी थी कि जीत के बाद वह मां नर्मदा की 23 किलोमीटर की दंड बैठक यात्रा करेगा. जहां कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद डगवानीमा गांव के रहने वाले अर्जुन ग्वार ने कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी आर के दोगने ने की जीत की मान्यता पूर्ण होने पर अपने गांव से 23 किलोमीटर की मां नर्मदा की दंड बैठक यात्रा शुरू की है. वह चार दिन के बाद गोयत गांव में मां नर्मदा के तट पर पहुंचकर दंडयात्रा समाप्त करेंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.