VIDEO:टाइगर के बाद तेंदुओं को भी रास आयी MP की आबोहवा, कर्नाटक-महाराष्ट्र छूटे पीछे
Dec 22, 2020, 18:08 PM IST
टाइगर स्टेट के बाद अब मध्य प्रदेश तेंदुआ स्टेट भी बन गया है. देश के तेंदुओं का एक चौथाई हिस्सा मध्य प्रदेश के जंगलों में रहता है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक 3421 तेंदुओं के साथ मध्य प्रदेश इनकी आबादी में देश में नंबर-1 है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे पर महाराष्ट्र हैं. इन दोनों राज्यों में क्रमशः 1783 और 1690 तेंदुए हैं. देखें यह वीडियो....