`जरा हटके जरा बचके` फिल्म देखने के बाद Paparazzi के साथ इब्राहिम का हुआ फनी इंटरएक्शन, कहा `Heroine वहां खड़ी है, वहां जाओ`,

Jun 05, 2023, 11:58 AM IST

Ibrahim and Paparazzi Interaction: सारा अली खान और विक्की कौशल की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रीलिज हो चुकी है. इसी बीच सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ फिल्म देखने थिएटर पहुंची. फिल्म देखकर निकलते वक्त इब्राहिम को पैपराजी ने स्पॉट किया, जहां पैपराजी और इब्राहिम के बीच फनी इंटरैक्शन हुआ. दरअसल जब पैपराजी ने इब्राहिम की फोटो खींचनी चाही, तब वे पैपराजी से दूर भागते नजर आए. उन्होंने सारा की तरफ इशारा करते हुए पैपराजी को कहा कि 'Heroine वहां खड़ी है, वहां जाओ'. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link