MP: एक बार फिर आया जोरदार बवंडर, मची भगदड़, उड़ गया सबकुछ
राकेश जैसवाल/खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 15 दिनों में दूसरी बार बवंडर ने बवाल मचा दिया. पहाड़ी अंचल झिरन्या तहसील के ग्रामों में तेज हवाओं के साथ आए बवंडर के देख भगदड़ मच गई. इसके अलावा इस बार भी खेत में लगा शादी का टेंट उड़ गया. गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई. बवंडर के कारण मची अफरा-तफरा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो-