पानी की धार ने जमीन से निकाला घड़ा, फिर उसमें मिले 282 ब्रिटिश कालीन सिक्के, देखिए VIDEO
Oct 16, 2022, 01:44 AM IST
आगर मालवा जिले के ग्राम मैना में खेल रहे बच्चो को खलियान में ब्रिटिश कालीन बेशकीमती सिक्के मिले है. जिसकी सूचना मिलने पर सुसनेर तहसीलदार व थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिक्कों को जब्त कर पंचनामा बनाया है. अब इन सिक्कों की जांच कराकर कोषालय में जमा कराया जाएगा. सुसनेर तहसीलदार विजय सैनानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मैना में करन सिंह पिता दुलेसिंह के घर के समीप बने खलियान में बच्चे खेल रहे थे. तभी वहां पानी की मोटर से निकल रहे पानी से मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे जमीन में गड़ा एक मटका बच्चो को दिखाई दिया. जिसमें देखने पर 282 ब्रिटिशकालीन सिक्के दिखाई दिए, बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. देखिए Video