आगर-मालवा कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, बच्चों के मध्यान भोजन का चखा स्वाद VIDEO
Mon, 28 Nov 2022-10:44 pm,
आगर मालवा जिले के नवागत कलेक्टर कैलाश वानखेडे का आज अलग अंदाज दिखाई दिया. कलेक्टर वानखेड़े द्वारा अचानक ग्राम निपानिया बैजनाथ के शासकीय माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया और सीधे किचन में पहुंचकर बच्चों के लिए बनाए जा रहे, मध्यान भोजन की चूल्हे से उतरती गर्म रोटी हाथ में लेकर व बनी हुई दाल का स्वाद चखा और उसकी गुणवत्ता जांची. कलेक्टर द्वारा किये गए औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग की पोल भी खुल गई. स्कूल में 14 में से 6 शिक्षक बिना किसी जानकारी दिए अनुपस्थित मिले. कलेक्टर के निर्देश पर 6 शिक्षकों की 1-1 दिन की वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई है. VIDEO