Indore bus: इंदौर से दिल्ली जा रही यात्री बस पर अचानक पथराव, 3 यात्री घायल
Stone Pelting bus: इंदौर कोटा हाइवे पर सुसनेर सोयत के बीच देर रात अचानक अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव से बस के कांच टूट गए. वहीं पथराव से 3 यात्री भी घायल हो गए. सोयत के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 1 गम्भीर घायल को झालावाड़ रेफर कर दिया है. पथराव से बस के कांच टूट गए. बता दें कि बस इंदौर से दिल्ली जा रही थी. फिलहाल अब तक किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराया मामला. यात्री बस देर रात ही यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई.