Viral Video: खाकी का बड़ा दिल! पुलिसकर्मी ने दिया सहारा, अर्द्ध विक्षिप्त को मिली नई जिंदगी
Agar Malwa Viral Video: आगर मालवा में सोयत थाने के पुलिसकर्मी दिनेश गुर्जर ने मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर घूम रहे एक अर्धविक्षिप्त (semi insane) व्यक्ति की काया पलट कर दी. उन्होंने उसे नहलाया, कपड़े पहनाए, दाढ़ी कटवाई और खाना खिलाया. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है...