हाथ में त्रिशुल लेकर सड़क पर निकले अघोरी बाबा, लव जिहाद और हिंदुओं पर निकाला गुस्सा VIDEO
Dec 31, 2022, 08:55 AM IST
उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका उज्जैनी में यूं तो 13 अखाड़ों के साधु संतों का डेरा है, लेकिन साधु संतों से भी ज्यादा तपस्वी जीवन जीने वाले अघोरी तांत्रिक क्रिया में माहिर बाबाओं का भी नगरी में बोल बाला है. अघोरी उनमें से है जो "कब निकलते है कब नहीं" इसका किसी को पता नहीं होता. इसी कड़ी में श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर कुछ अघोरी बाबा अपने गुरु के साथ साथ भस्मीभूत हुए हाथ में त्रिशूल लिए बाबा महाकाल के नाम का काला कपड़ा ओढ़, जाते हुए आम श्रद्धालुओं के बीच नजर आ रहे है और साथ-साथ चल रहे चेले उनका वीडियो बना रहे है. video