अग्निवीर भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, कान में ब्लूटूथ डिवाइज लगाकर लिख रहे थे उत्तर VIDEO
Nov 15, 2022, 02:22 AM IST
जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र के आर्मी स्कूल में ब्लूटूथ डिवाइस लगा कर 4 परीक्षार्थी अग्निवीर परीक्षा का पेपर दे रहे थे. जिन्हें आर्मी के अधिकारियों ने परीक्षा हाल में जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर एग्जाम देते पकड़ा है. चारों अभ्यार्थी परीक्षा हाल में पेपर से पढ़कर सवाल को दूर बैठे अपने किसी साथी को बताते थे. जिसके बाद ब्लूटूथ के जरिए उन्हें सवालों का जवाब मिलता था. जिसे वह लिखते थे. परीक्षा हाल में बातचीत करते तीनों अभ्यार्थियों को पाया गया. जिसके बाद रोहित चतुर्वेदी लेफ्टिनेंट एंड कर्नल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. जिसमें से दो आरोपी लव कुश त्यागी, श्यामवीर सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी हैं. वही दो आरोपी राजेश प्रजापति, मिलौनी गंज, जबलपुर और एक भुवनेश राजपूत, सतना निवासी है. देखिए VIDEO