देश की सेवा के लिए तैयार अग्निवीरों का पहला बैच, Passing out परेड के बाद Navy में शामिल हुए इतने युवा सैनिक
Mar 29, 2023, 13:40 PM IST
चार महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अग्निवीरों (Agniveer) का पहला बैच भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल हो गया है. आईएनएस चिल्का में आयोजित पासिंग आउट परेड (Passing out parade) से पास होने के बाद 273 महिलाओं समेत कुल 2,585 अग्निवीर देश की नौसेना में शामिल हो गए हैं. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.