किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री कमल पटेल, किसानों को किया जा रहा गुमराह
Dec 12, 2020, 17:20 PM IST
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर किसान आंदोलन को विपक्ष की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है. लेकिन मोदी सरकार ने जो कृषि सुधार कानून बनाए हैं उसकी पूरी जानकारी किसानों तक पहुंचा रहे हैं. इसलिए किसानों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. इन कानूनों में एमएसपी खत्म करने जैसे की बात नहीं है. अब किसान अपनी फसल अपने हिसाब से बेच सकते हैं. कमल पटेल ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में जहां भी जा रहा हैं खुद चौपाल लगाकर किसानों को कृषि कानूनों की जानकारी दे रहे हैं.