सेप्टिक टैंक में गिरा दुर्लभ सांप, देखने उमड़े लोगों की बाल-बाल बची जान, देखिए VIDEO
Snake video: कोरबा के मिशन रोड में बने चर्च गार्डन में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सेप्टिक टैंक में गिरे अहिराज सांप को देखने लोग उमड़ पड़े. जब भीड़ टंकी में झांकने लगी तो टंकी का किनारा अचानक टूट गया. वहीं सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया. जिस सांप का रेस्क्यू किया गया, वो अहिराज सांप था. जिसका शरीर काला और पीले रंग का था.