Helicopter Emergency Landing: सिंध के बीहड़ में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
May 29, 2023, 11:06 AM IST
Air Force Apache Helicopter Emergency Landing: मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर अपाचे हैं. इसे जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ (Sindh Bheehad) में उतारा गया है. सूचना के बाद मौके पर नयागांव ऊमरी थाना पुलिस पहुंच गई है.