Ajagar Ka Video: एक साथ 2-2 अजगरों ने मचाया हड़कंप, देखिए वीडियो
Ajagar Ka Video: आगर-मालवा जिले में एक घर में एक के बाद एक 2 अजगर घुसने से हड़कंप मच गया. घर मे घुसे अजगरों की सुचना वनविभाग की टीम को दी गई. सुचना पर पहुंची वनविभाग की टीम सहित स्थानीय लोगों ने अजगरों का रेस्क्यू किया. नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भंडावद का यह मामला है. मौके पर पहुंची टीम अजगरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.