Ajay Devgan Spotted: फिल्म भोला की Special Screening पर फैमिली के साथ स्पॉट हुए अजय देवगन, देखें वीडियो
Mar 30, 2023, 12:59 PM IST
Bhola Movie Show: कई हफ्तों बाद सिनेमा पर एक बड़ी फिल्म भोला(Bhola) सिनेमा घरों में आ चुकी है. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, गजराव राव और संजय मिश्रा जैसे कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अजय देवगन अपने पूरे परिवार संग फिल्म देखने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ पत्नी काजोल, बेटा युग और सास तनुजा भी दिखी.देखें वीडियो