Ajgar Ka Chakka Jaam: अकेला अजगर शहर पर पड़ा भारी! कर दिया चक्काजाम, फिर हुआ कुछ ऐसा
Sep 26, 2022, 23:22 PM IST
Ajgar Ka Chakka Jaam: सोशल मीडियो में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अजगर सड़क पार करते दिख रहा है. देखते ही देखते अजगर के कारण सड़क पर चक्काजाम हो गया. रास्ते में वाहनों के कतार लग गई. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें सांप के कारण लगे जाम का वीडियो.