Ajab Gajab Video: अजीब दुनिया के अजब किस्से की ऐसी हरकत, देखकर खूब आएगी हंसी
Mar 14, 2023, 13:52 PM IST
Tractor Viral Video: जब से लोगों के हाथ में स्मार्टफोन आया है सोशल मीडिया पर क्या कुछ देखने को नहीं मिलता. इस वीडियो में देखिये एक ट्रैक्टर गन्नों से कई मीटर ऊपर तक लदी ट्रॉली को सड़क पर कैसे ले जाता दिखाई दिया. जाहिर है ट्रैक्टर पर इतना ओवरलोड किसी हादसे को भी अंजाम दे सकता है.