Akshara singh latest dance: `राजधानी में तहलका` गाने पर अक्षरा सिंह ने लगाया गजब का ठुमका; वीडियो देख झूमने लगे लोग
Apr 29, 2023, 18:20 PM IST
Akshara singh latest dance: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा अपनी अदाओं के कारण चर्चित रहती हैं. आए दिन देखा जाता है उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. एक बार फिर अक्षरा ने हरे ड्रेस में डांस करके तहलका मचा दिया है. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. आप भी देंखे ये वीडियो...