Viral Insta Reel: बीच सड़क लड़के ने किया अक्षय कुमार के गाने पर डांस, लोगो ने मुड़ मुड़कर देखा
Feb 07, 2023, 11:44 AM IST
Akshay Kumar Song Insta Reel: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से एक बढ़कर डांस की वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी बीच हाल ही में एक वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया है, जिसमें एक लड़का बीच सड़क पर अक्षय कुमार के गाने 'मैं खिलाड़ी ' में डांस कर रहा है. सड़क से जा रहे लोगों को डांस इतना पसंद आ रहा है कि सब सको मुड़ मुड़कर देख रहे हैं.