Richa Chadha Ali Fazal Wedding: मिर्जापुर के गुड्डु की गुड्डी बनी Richa Chadha, देखिये संगीत की Unseen video
Oct 03, 2022, 16:11 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर एली फजल कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें ये खूबसूरत कपल एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहा थे. अब ऐसे में इस कपल के शादी फंक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस दौरान हम आपके लिए हल्दी सेरेमनी, मेंहदी सेरेमनी, संगीत सेरेमनी के खास फ़ोटो वीडियो लेकर आए है. आइए एक झलक आपको दिखाते हैं. देखिए वीडियो...