Alia को मां कहने दुनिया में आई नन्हीं परी फैंस हैं बेताब, आलिया रणबीर क्या देंगे बेबी गर्ल का नाम
Nov 06, 2022, 14:55 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी लंबे समय से प्रेग्नेंट थी. ऐसे में सभी चाहने वाले फैंस एक्ट्रेस के घर में बेटा हो गा या फिर बेटी यह जानने के लिए बेताब हो रहे थे.आप बता दें आलिया भट्ट ने एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है.आलिया रणबीर अब दो से तीन हो गए हैं.फैंस लगातार पेरेंट्स बनने की खुशी में सोशल मीडिया के जरिए आलिया रणबीर को बधाइयां दे रहे हैं. परिवार में खुशी का माहौल है नन्ही परी के आ जाने से देखिए आप यह खास वीडियो..