MP News: मध्य प्रदेश के इस जिले में मृत मिले 21 मोर, मचा हड़कंप
Alirajpur News: अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र के बलदमुग और दुढलवाट गांव में नदी के किनारे 21 मोर मृत पाए गए और 2 बीमार पाए गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीएफओ ने मृत मोरो का पोस्टमार्टम कराया. मृत मोरो के पेट में अनाज पाया गया. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.