Alirajpur News: धार्मिक स्थलों के पास नॉन वेज की बिक्री, मुख्यमंत्री का काफिला रोका, CM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अभय पांडेय Sun, 24 Mar 2024-1:59 pm,
Alirajpur News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद भी अलीराजपुर के जोबट शहर में धार्मिक स्थानों के आसपास मटन चिकन का विक्रय कथित तौर पर हो रहा है. इसी समस्या को लेकर जोबट शहर के लोगों ने कॉलेज चौराहे पर मुख्यमंत्री का काफिला रोककर शिकायत की. साथ ही कहा कि स्थानीय प्रशासन आपके आदेश का पालन नहीं कर रहा है. सैकड़ों शिकायत इस मामले में हम कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया जल्द ही कार्रवाई होगी. बता दें कि धार्मिक स्थान के आसपास मटन-चिकन की दुकानों को लेकर इसके पहले भी जोबट बंद हो चुका है.