Alirajpur News: `पुष्पा` स्टाइल में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश?
Alirajpur News: अलीराजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के नेतृत्व में पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक ऊपर से तिरपाल से ढका हुआ था और खाली दिख रहा था. पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो अंदर एक कंपार्टमेंट मिला जिसमें 761000 रुपये की शराब छिपाई गई थी. आरोपी तोल सिंह और विनोद को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.शराब की ये तस्करी पुष्पा फिल्म की तर्ज पर की जा रही थी.