Alirajpur Viral Video: चिलचिलाती धूप से राहत के लिए कुत्ते का जुगाड़, ठंडक पाने के तरीके का वीडियो वायरल
Alirajpur Viral Video: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. बढ़ते तापमान और चिलचिलाती धूप ने लोगों और जानवरों दोनों का जीवन मुश्किल बना दिया है. ऐसे में अलीराजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कुत्ता गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ अलग करता नजर आ रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर चलाते हैं, लेकिन बेचारे जानवरों के लिए ऐसा कोई जुगाड़ नहीं है. ऐसे में एक पालतू कुत्ते ने गर्मी से निजात पाने के लिए पानी के टैंक में जाकर बैठ गया है ताकि चिलचिलाती धूप से राहत मिल सके और शरीर को ठंडक मिल सके. बता दें कि यह वीडियो अलीराजपुर जिले के जोबट का है.