Texas Mall Shooting: अमेरिका के टेक्सास फिर दिल दहला देने वाला हमला, एलन सिटी मॉल में हुई गोलीबारी, 8 लोगों की चली गई जान
May 07, 2023, 13:32 PM IST
Texas Mall Shooting: अमेरिका के टेक्सास से एक बेहद दिल दहला देना वाली घटना सामने आई है, जहां एक हमलावर ने एलन सिटी मॉल में गोलीबारी कर दी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई वहीं कई लोग घायल भी हो गए, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उस हमलावर को भी मार गिराया. इस घटना से पूरा टेक्सास हिल गया पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीकंड होने की वजह से लोग अपने परिवार के साथ शापिंग करने निकले थे लेकिन घटना में अपनी जान गवां दी, देखें वीडियो