Viral Video: दूल्हे के साथ दुल्हन भी चढ़ गई घोड़ी पर फिर करने लगी ऐसी हरकत, देखते ही दंग रह गए सारे बाराती
May 07, 2023, 15:57 PM IST
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉरम पर शादी को लेकर लाखों वीडियो मौजूद हैं. इनमें से कई वीडियो रोजाना देखे और अपलोड किए जाते हैं. ये वीडियो शादी के पूरे सीजन में हर तरफ छाए रहते हैं.इसी बीच ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख आप लोटपोच हो जाएंगे . बता दें कि दुल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है और पीछे-पीछे बारात चल रही है. दुल्हन अचानक आती है और घोड़ी के ऊपर खड़ी हो जाती है. घोड़ी पर चढ़कर वह नाचने लगती है. घोड़े पर सवार होकर लड़की डांस मूव्स करती है.