अमरवाड़ा उपचुनाव: कैलाश विजवयर्गीय ने किया जीत दावा, `हम आराम से जीतेंगे`
Amarwara By Election: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा 'हम आसानी से जीतेंगे. वहां के जो उम्मीदवार हैं कमलेश शाह वे बहुत प्रभावशाली हैं. हम आराम से जीतेंगे.' अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.'