चमत्कार! हनुमान जी की मूर्ति ने झपकी पलकें, कैमरे में कैद हुई अद्भुत घटना
Sep 18, 2022, 14:16 PM IST
राकेश जायसवालः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ओखलेश्वर धाम में एक चमत्कार दिखाई दिया. दरअसल यहां हनुमान जी की मूर्ति की पलकें झपकीं और यह चमत्कार एक श्रद्धालु के कैमरे में कैद हो गया. पुजारी और श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं. बता दें कि इस प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के एक हाथ में शिवलिंग है. इस मंदिर की काफी मान्यता है और राजनीतिक हस्तियां भी यहां आशीर्वाद लेने आती हैं. प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को खत्म करने की कामना से यहां सुंदर कांड का आयोजन कराया था. ओखलेश्वर धाम में रोहिणी नक्षत्र में चोला श्रंगार किया जाता है, उसी दौरान यह चमत्कारिक घटना हुई.