कई राज समेटे हुए है छत्तीसगढ़ का बैलाडीला, डायनासोर का खाना आज भी है मौजूद
Sep 08, 2022, 16:12 PM IST
छत्तीसगढ़ का बैलाडीला अपने आप में हजारों रहस्य समेटे हुए है. यहां की रहस्यमयी पहाड़ों पर डायनासोर काल की विलुप्त हो रही वनस्पतियां भी मौजूद है. इन्हीं में एक है ट्री-फर्न. जो आज से 3 लाख वर्ष पहले हमारी धरती पर बहुतायत मात्रा में पाई जाती थी. डायनासोर के युग में, तब ट्री फर्न की प्रजाति पाई जाती थी. जो डायनासोर का मुख्य भोजन था.