बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई चुहिया! मां की ममता का video वायरल
Oct 08, 2022, 16:29 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक सांप चूहे के बच्चे को मुंह में दबाए जाता दिख रहा है. जिस पर चूहे की मां चुहिया सांप से ही भिड़ गई. चुहिया ने सांप की दुम पर इतनी बार काटा कि सांप को मजबूरन बच्चे को वहीं छोड़कर भागना पड़ा. इस वीडियो में एक मां की ममता दिखाई दे रही है और यह वीडियो इस बात का सबूत है कि ममता सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती, जानवरों में भी होती है जो अपने बच्चों को मुश्किल में देख बड़ी से बड़ी ताकत से भिड़ जाते हैं. चुहिया और सांप की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.