चलते ट्रक के ऊपर से उछाल दी साइकिल, देखिए गजब स्टंट का video
Sep 15, 2022, 20:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में एक शख्स स्टंट करता नजर आ रहा है. दरअसल वह सामने से आ रहे एक ट्रक के ऊपर से साइकिल उछाल देता है. चौंकिए मत ट्रक के आगे स्लाइडर लगा हुआ था, जिस पर साइकिल सवार ने दौड़ाकर साइकिल चढ़ाई और हवा में उछाल दी लेकिन वह अपनी लैंडिंग नहीं संभाल पाया और धड़ाम से जमीन पर गिरा. स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.