गजब का सेलिब्रेशन... `गुलाबी साड़ी` और `देसी गर्ल` टीचर्स का डांस नहीं देखा तो क्या देखा...
Teacher's Day: देश भर में धूमधाम से 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नेवाड़ा में गजब का सेलिब्रेशन हुआ. यहां टीचर्स ने ट्रेंडिंग सॉन्ग 'गुलाबी साड़ी' और 'देसी गर्ल' जैसे गानों पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बच्चों के साथ भी बस्तरीहा गाना समेत कई गानों पर डांस किया. इस मौके पर मिमिक्री समेत कई तरह टास्क का आयोजन भी किया गाया. स्कूल में टीचर्स डे पर हुए गजब के सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो-