विदेशी दूल्हे देशी दुल्हन, खजुराहो बना वेडिंग डेस्टिनेशन, Video देखिए बुंदेली संस्कृति
अर्पित पांडेय Wed, 04 Dec 2024-4:43 pm,
Khajuraho: विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो अब शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. यहां एक ऐसी शादी हुई जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, खंडवा की रहने वाली प्राजंल ने अमेरिका के ब्रांडन के साथ खजुराहो में शादी रचाई. दोनों ने सात फेरे हिंदू संस्कृति के हिसाब से लिये और हिंदू रीतिरिवाज से शादी की और बुंदेली संस्कृति का रंग देखने को मिला. हाल ही में कुछ समय पहले दो शादियां जिनमें देशी दुल्हन के साथ विदेशी दूल्हों ने सनातन पद्धति से अपने दाम्पत्य जीवन की नई शुरुआत की है.