अचानक से टाइगर के सामने आए भालू, Video देख रह जाएंगे हैरान
Tiger And Bear Video: कहते हैं टाइगर जंगल का राजा होता है पर क्या आप यकीन मानेंगे टाइगर भी अपने जंगल में किसी को देख अपना रास्ता बदल सकता है, ऐसा ही एक मजेदार नजारा नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में देखने को मिला. जहां भालुओं को देख जंगल के राजा ने अपना रास्ता ही बदल लिया. मढ़ई रेंज में जंगल सफारी के दोरान पर्यटकों को एक सुंदर नजारा अपने केमरे में कैद करने का मौका मिला, जब एक टाइगर जंगल के कच्चे रास्ते से जा रहा था, अचानक सामने भालुओं की फेमिली आ गई जिसे देख टाइगर ने अपना रास्ता बदल लिया और पर्यटकों की गाड़ी के पीछे पीछे आने लगा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.