Video: जब बीच रास्ते पर आ गया टाइगर, सड़क पर करता रहा चहलकदमी
Kanha Tiger Reserve: मंडला जिले में टाइगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बाघ बिल्कुल आराम से सड़क पर चलता नजर आ रहा है. वीडियो खटिया गांव का बताया जा रहा है, यह गांव कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लगे बफर जोन से सटा हुआ है, हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.