एमपी के पुलिस अधिकारी का कमाल, जुगाड़ से बना दिया ट्रैफिक रोबोट, देखिए Video
Aug 14, 2022, 01:55 AM IST
कहते है न कि यदि करने की तमन्ना हो तो बड़े से बड़े काम भी जुगाड़ से हो जाते है. जिस काम में लाखों की लागत आती हो वो जुगाड़ से ओर प्रभावशाली तरीके से भी किये जा सकता है. कुछ ऐसा ही किया है ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत ने. सूबेदार ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक ट्रैफिक रोबोट तैयार किया है. जो न केवल चौराहे पर यातायात कंट्रोल करता है बल्कि चौराहे की वीडियोग्राफी भी करता है. मंडला जिले में एकमात्र ट्रैफिक सिग्नल चिलमन चौक है. जिला मुख्यालय में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से लोग आते हैं. जिनमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी एवं जागरूकता की कमी होती है. विशेष रूप से ऐसे लोगों को जागरूक करने और सिग्नल का पालन करना सिखाने के लिए पुलिस अधिकारी ने एक ऐसा अविष्कार कर डाला. जिसे देख कर लोगों ने बकायदा सिग्नल पर रुकना शुरू कर दिया है. Video