VIDEO: बाढ़ के कारण नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, महिला ने नाला किनारे दिया बच्चे को जन्म
Seoni News: सिवनी जिले के जिले के लखनादौन ब्लॉक के ग्राम खूबीरैयत में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और उसने एंबुलेंस को भी फोन किया था, लेकिन बारिश के कारण एंबुलेंस नाला पार नहीं कर सकी. इसलिए महिला ने नाला पार करने से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया और फिर उसने तुरंत नाला पार किया, जहां एंबुलेंस से महिला को लखनादौन उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ हैं.