उफनते पुल पर एंबुलेंस नहीं आई तो बीजेपी विधायक JCB लेकर पहुंचे, प्रसूता की बची जान Video
Aug 25, 2022, 08:11 AM IST
मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में लगातार तेज बारिश के चलते लोगों का कही आना जाना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं मनासा तहसील के रावरपुरा मनासा में गर्भवती महिला का रेस्क्यू आपरेशन किया गया. महिला को चलने में भी दिक्कत आ रही थी और अस्पताल पहुँचने के पुलिया को पार करना जरूरी था. लेकिन तेज बारिश के कारण पुलिया टूट गई थी. पुलिया पर अधिक पानी होने के कारण एम्बुलेन्स नदी के उस पार घण्टो खड़ी रही. ऐसे में स्थानीय भाजपा विधायक माधव मारू से संपर्क किया. वो फिर जेसीबी लेकर पहुंचे, जिसके बाद महिला सुरक्षित पहुंची. देखिए VIDEO