केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर 52 जिलों में भाजपा की खास तैयारी
Sun, 21 Aug 2022-3:24 pm,
भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर 52 जिलों में भाजपा की खास तैयारी हुई है. सभी जिला कार्यलयों में शाह का उद्बोधन सुनाने की तैयारी की है. नई शिक्षा नीति को लेकर शाह उद्बोधित करेंगे. साथ ही मिशन 2023 को लेकर भी चर्चा होगी. संगठन विस्तार, आगे की रणनीति, केंद्र के योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने पर भी मंथन होगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि अमित शाह के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उत्साहित हैं. हम बड़े पैमाने पर उनके उद्बोधन को सुनने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. सभी 52 जिलों में उनके उद्बोधन को सुना जाएगा. नई शिक्षा नीति से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा और संगठन स्तर पर भी कई चर्चाएं की जाएंगी.