Amrapali Dubey Video: तेज सिर दर्द में भी Amrapali Dubey कार में झूमने लगीं, देखिए Video
Apr 16, 2023, 09:22 AM IST
Amrapali Dubey Video: भोजपुरी मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को कौन नहीं जानता. उनकी फैंन फॉलोविंग काफी है. इसी कड़ी में उनका कार में बनाया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो 'जावतनी राजा हम तो अब नहियर राजा संभाल लो आपन घर' नाम के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- जमीन की लालच, तेज सिरदर्द की वजह से मैं बेहतर फील नहीं कर रही हूं. लेकिन इसके बाद भी इसपर रील तो बनाना ही था. देखिए video