VIDEO: कानपुर IIT से इंजीनियरिंग और लखनऊ DAV से LLM किया बुजुर्ग भीख मांगता मिला
Dec 08, 2020, 18:00 PM IST
ग्वालियर में स्वर्ग सदन आश्रम संचालित करने वाले विकास गोस्वामी को किसी परिचित का फोन आया कि शिंदे छावनी बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग फुटपाथ पर पड़े हुए हैं. विकास अपने साथियों के साथ उनके पास पहुंचे, तो देखा की बुजुर्ग एक चादर ओढ़कर फुटपाथ कि किनारे सोये हुए हैं. विकास ने जब चादर हटाया तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलने लगे. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुरेंद्र वशिष्ठ, उम्र 92 वर्ष और निवास स्थान बरेली बताया. बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने 1969 में आईआईटी कानपुर(IIT KANPUR) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया और 1972 में लखनऊ के डीएवी कॉलेज से एलएलएम. देखें यह वीडियो...