आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मॉडिफाइड डिस्को स्कूटर का वीडियो, जानें इसकी विशेषताएं
Jun 18, 2022, 22:07 PM IST
व्यवसायी आनंद महिंद्रा अक्सर भारत भर से क्रिएटिव और इनोवेटिव वीडियो पोस्ट शेयर करते हैं. अब बिजनेस टाइकून ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें स्कूटर को मनोरंजन की सभी जरूरतों के साथ डिस्को वर्जन में मॉडिफाइड किया गया. बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब तक इस वीडियो को 298k व्यूज और 15k लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मॉडिफाइड स्कूटर एक पेट्रोल-पंप पर खड़ा है और राजेश खन्ना के गाने चुप गए सारे नज़रे को इसके सामने लगे मिनी टीवी पर बजते हुए सुना जा सकता था. दोपहिया वाहन पूरी तरह से टिमटिमाती रोशनी और चमचमाते मोतियों से जगमगा रहा है.