मिस टीन इंडिया जीती छत्तीसगढ़ की अनेशा सेनगुप्ता!
Aug 28, 2022, 16:46 PM IST
Anesha Sengupta: कोरबा जिले की अनेशा सेनगुप्ता को अली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया प्रतियोगिता 2022 में दूसरी उपविजेता के रूप में ताज पहनाया गया है. अभिनेता तुषार कपूर और तन्नाज़ ईरानी ने अनेशा को ताज पहनाया है. फिनाले के प्रश्न और आईक्यू राउंड में अन्य जजों में मनोज तिवारी, शाहबाज खान, संजय कपूर, पूजा बनर्जी और अयूब खान जैसे फिल्म और टेलीविजन जगत की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल थीं. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली अनेशा छत्तीसगढ़ की एकमात्र प्रतियोगी है. अधिक जानकारी के लिए देखिये वीडियो.