बड़वानी में 28 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला, इन मांगों को लेकर करेंगी धरना
Jan 22, 2023, 22:00 PM IST
बड़वानी के सेंधवा स्थित मंडी में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की बैठक आयोजित की गई. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला सचिव अनिता शर्मा ने बताया के हमारी 11 सूत्रीय मांगे है, जिनको लेकर हम चरणबद्ध आंदोलन पर उतर रहे हैं. जिसके चलते पहले चरण में 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्रों में ताला बंदी कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान मोबाइल से भी कोई कार्य नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगो में सबसे पहली मांग है, हमे शासकीय कर्मचारी नियुक्त किया जाए साथ ही जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोस्ट ग्रेजुएट है उन्हें सीधे सुपरवाइजर भर्ती किया जाए, जो कार्यकर्ता किराए के भवन में केंद्र संचालित कर रही हैं. उन्हें शासकीय भवन दिए जाएं. विस्तृत जानकारी के लिए देखिए वीडियो...