जानवरों में भी इंसानियत होती है! ये Video इस बात का सबूत है
Jun 17, 2022, 20:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक चिंपैंजी मछलियों को दाना खिलाते नजर आ रहा है. जिस शांति से वह मछलियों को दाना खिला रहा है और उन्हें निहार रहा है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चिंपैंजी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जानवरों में भी इंसानियत होती है. चिंपैंजी का यह वीडियो इस बात का सबूत है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.