Animal Cruelty in Bhopal: सामने दिखे कुत्ते के खेलते हुए पिल्ले, हैवान ने चढ़ा दी कार; देखें CCTV VIDEO
Jan 10, 2023, 14:39 PM IST
Animal Cruelty in Bhopal: मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में एक बार फिर से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. वारदात का CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कार चालक गाड़ी लेकर खड़ा है. जैसे ही कुत्ते के बच्चे (पिल्ले) घेलते हुए सड़क में आते हैं. वो कार लेकर आगे बढ़ता है और उनके ऊपर चढ़ा देता है. वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रमियों ने मामला दर्ज कराय है. बता दें कुछ दिनों पहले भी दो ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इन पर अभी पुलिस की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है.