शेर से भी नहीं डरता ये दुर्लभ जीव, दुनिया के सबसे निडर प्राणी के रूप में है पहचान
Aug 17, 2022, 14:50 PM IST
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिल के एक गांव में दुर्लभ प्रजाति का जानवर हनी बैजर मिला है. इसके बारे में कहा जाता है कि ये दुनिया का सबसे निडर प्राणी है और शेर से भिड़ने में भी संकोच नहीं करता है. यह जीव काफी ताकतवर होता है और शेर से भी भिड़ जाता है. इसका कारण है कि इसके दांत और नाखून काफी तीखे और पैने होते हैं.