मैनिट में घूम रहा जानवर बाघ ही है, फॉरेस्ट अफसर ने कर दी पुष्टि
Oct 06, 2022, 15:47 PM IST
भोपाल: डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि मैनिट में जिस गाय का शिकार किया गया था उसके मार्क देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि वो बाघ ही था. फिलहाल हमारी टीमें लगातार मॉनिटरिंंग कर रही है. मैनिट में रहवासियों और छात्रों को हमने काउंसलिंग दी है और सब को कहा है कि दिन में क्लासेस संचालित की जा सकती है लेकिन रात में घर से बाहर ना निकलें.